भारत में बच्चे का नाम रखना एक खास और परंपरागत काम है। परिवार के बड़े-बुजुर्ग, दादी-नानी, माता-पिता सब मिलकर बच्चे का नाम तय करते हैं। इसमें धर्म, ज्योतिष और रीति-रिवाजों का खास ध्यान रखा जाता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई नाम सुझाने के लिए लाखों रुपये लेता है? जी हां, अमेरिका में एक महिला ने बच्चों का नाम सुझाने को ही अपना बिजनेस बना लिया और अब इसके लिए वो 27 लाख रुपये तक वसूल रही है!
अनोखा बिजनेस, अनोखे नामसैन फ्रांसिस्को की टेलर हम्फ्री एक ऐसी महिला हैं, जो पेशेवर तरीके से बच्चों के नाम सुझाती हैं। उनकी खासियत है कि वो ऐसे नाम बताती हैं, जो बिल्कुल अलग, अनोखे और यादगार हों। यही वजह है कि अमीर माता-पिता उनके पास अपने बच्चे का नाम चुनने के लिए लाइन लगाते हैं। टेलर का कहना है कि वो ऐसा नाम देती हैं, जो न सिर्फ खास हो, बल्कि बच्चे की पहचान को भी उभारे।
100 डॉलर से शुरू हुआ सफरन्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर ने यह काम 2018 में शुरू किया था। उस समय वो सिर्फ 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) में नाम सुझाती थीं। एक पार्टी में कुछ अमीर बिजनेसमैन से मुलाकात के बाद उन्हें सलाह मिली कि वो अपनी फीस बढ़ाएं। फिर न्यू यॉर्कर मैगजीन में उनकी कहानी छपने के बाद तो उनके पास काम की बाढ़ आ गई। देखते ही देखते उनका छोटा-सा काम एक बड़ा बिजनेस बन गया। अब उनके पैकेज 200 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) से शुरू होकर 30,000 डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) तक जाते हैं।
पैसों के हिसाब से कामटेलर का काम पैकेज पर निर्भर करता है। अगर कोई छोटा पैकेज लेता है, तो वो ईमेल के जरिए कुछ नाम सुझा देती हैं। लेकिन बड़े पैकेज में वो गहरी रिसर्च करती हैं। वो परिवार की जड़ें, परंपराएं, माता-पिता की पसंद और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखकर नाम चुनती हैं। इतना ही नहीं, अगर माता-पिता के बीच नाम को लेकर झगड़ा हो, तो टेलर उन्हें समझाकर एक नाम पर राजी भी कर देती हैं।
500 से ज्यादा बच्चों की बनी पहचानटेलर अब तक 500 से ज्यादा बच्चों के नाम रख चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें एक लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनका मानना है कि नाम सिर्फ बुलाने के लिए नहीं होता, बल्कि वो बच्चे की पूरी जिंदगी की पहचान बनता है। इसलिए नाम को बहुत सोच-समझकर चुनना चाहिए। टेलर की इस अनोखी सर्विस ने उन्हें न सिर्फ मशहूर किया, बल्कि एक नया बिजनेस मॉडल भी दुनिया के सामने लाया।
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड