Next Story
Newszop

न्यूयॉर्क में टूर बस राजमार्ग पर पलटी, पांच की मौत, 32 घायल, पीड़ितों में भारतीय भी हो सकते हैं

Send Push

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) . पश्चिमी न्यूयॉर्क के एक प्रमुख राजमार्ग पर 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक टूर बस नियंत्रण खोकर पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 32 घायल हो गए. पीड़ितों में भारतीय नागरिक भी हो सकतें हैं. कई पीड़ितों को एयर लिफ्ट कर चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाया गया.

सीबीएस न्यूज चैनल के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस ने यह हादसा शुक्रवार को हुआ. सभी बस यात्री नियाग्रा फॉल्स देखकर न्यूयॉर्क शहर वापस लौट रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेम्स ओ’ कैलाघन ने कहा, अज्ञात कारणों से बस नियंत्रण खो बैठी और राजमार्ग पर पलटते हुए खाई में गिर गई. गनीमत यह है कि बस किसी दूसरे वाहन से नहीं टकराई.

पुलिस ने बताया कि बस में 52 यात्री और वाहन कंपनी के दो कर्मचारी सवार थे. दुर्घटना के कारणों की अभी जांच चल रही है, लेकिन यांत्रिक खराबी और चालक की लापरवाही की संभावना से इनकार किया गया है. एरी काउंटी मेडिकल सेंटर में 24 घायलों को भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की सर्जरी होनी है. उन्हें गहन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है.

न्यूयॉर्क स्थित यूनाइटेड मेमोरियल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि दो मरीजों को उनके यहां भर्ती कराया गया. दोनों का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई. रोचेस्टर विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर में दुर्घटना में घायल छह लोगों का इलाज चल रहा है. अस्पताल ने बताया कि दो गंभीर रूप से घायल हैं और चार की हालत स्थिर है. इनमें एक बच्चा भी है.

गैरलाभकारी आपातकालीन हवाई चिकित्सा परिवहन प्रदाता मर्सी फ्लाइट ने कहा कि उसने कई मरीजों को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओ’ कैलाघन ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर लोग भारतीय, चीनी और फिलिपीनो थे. एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने हादसे पर दुख जताया है.

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now