गबोरोन (बोत्सवाना), 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . President द्रौपदी मुर्मु अफ्रीका की अपनी दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बोत्सवाना पहुंच चुकी हैं. उनका सर सेरेत्से खामा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बोत्सवाना के President एडवोकेट डूमा गिदोन बोको ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. Indian President के आधिकारिक आवास President भवन के एक्स हैंडल पर यह जानकारी Indian समयानुसार आधीरात के बाद फोटो समेत साझा की गई.
President भवन ने एक्स पोस्ट पर लिखा, अफ्रीका की अपनी दो-देशीय यात्रा के अंतिम चरण में President द्रौपदी मुर्मु बोत्सवाना के गबोरोन स्थित सर सेरेत्से खामा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं. यह किसी Indian राष्ट्राध्यक्ष की बोत्सवाना की पहली राजकीय यात्रा है.” इससे पहले President मुर्मु आठ से 11 नवंबर तक अपने दौरे के पहले चरण अंगोला में अपने कार्यक्रमों के समापन के बाद बोत्सवाना की अपनी यात्रा के लिए लुआंडा से रवाना हुईं. उन्होंने यह यात्रा अपने अंगोलाई समकक्ष जोआओ लौरेंको के निमंत्रण पर की.
Indian President बोत्सवाना के अपने समकक्ष के निमंत्रण पर पहुंची हैं. उनका कार्यक्रम 13 नवंबर तक निर्धारित है. यह यात्रा भारत-बोत्सवाना संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर है. बोत्सवाना में दोनों पक्ष व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, रक्षा और लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. दोनों देश कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे.
भारत की President द्रौपदी मुर्मु बोत्सवाना की राष्ट्रीय सभा को भी संबोधित करेंगी. वो सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगी. बोत्सवाना ने प्रोजेक्ट चीता पर भारत के साथ सहयोग करने और बोत्सवाना से भारत में चीतों के संभावित स्थानांतरण के प्रति तत्परता व्यक्त की है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

राजगढ़ः महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

पीयूष गोयल ने विदेशी रेटिंग एजेंसियों पर उठाए सवाल, भारत के लिए नई दिशा की आवश्यकता

दिल्ली कार ब्लास्ट: हिमाचल मंत्री ने उठाए चुनावी समय पर सवाल

गुजरात एटीएस की बड़ी कामयाबी: तीन आतंकवादी गिरफ्तार, ड्रोन के जरिए मिला हथियारों का जखीरा

दिल्ली में धमाके से पहले गिरफ़्तार हुए तीन डॉक्टरों के बारे में अब तक क्या पता है?





