भोपाल, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल मे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने Saturday को द्वारका नगर स्थित कृष्णा डेरी एंड स्वीट्स पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में मावा और पनीर जप्त किया. टीम को सूचना मिली थी कि फर्म में भारी मात्रा में मावा जमा किया गया है. कार्रवाई के दौरान 1510 किलोग्राम मावा और लगभग 200 किलोग्राम पनीर संदेहास्पद पाए गए, जिन्हें तत्काल जप्त कर लिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मावा ग्वालियर एवं धौलपुर से लाया गया था.
इसी प्रकार मंगलवारा क्षेत्र में महेंद्र मावा भंडार से वितरण के लिए ले जाए जा रहे 149 किलोग्राम मावे को भी नमूना लेकर जप्त किया गया. सभी नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला,भोपाल भेजा गया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत आगे की कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यदि आपको भी गूंथा हुआ आटा फ्रिज` में रखने की आदत है तो, हो जाएँ सावधान
मप्रः बनखेड़ी में पदस्थ सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव निलंबित
शिक्षा के साथ संस्कारों के संरक्षण की महती आवश्यकता : डॉ. अवधेश प्रताप सिंह
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही` जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है?` अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए