अगली ख़बर
Newszop

अनंतनाग में बर्फ़ीले तूफ़ान में शहीद हुए बंगाल के दो जवान, ममता बनर्जी ने जताया शोक

Send Push

कोलकाता, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान के दौरान West Bengal के दो बहादुर सैनिक बर्फ़ीले तूफ़ान में फंसकर शहीद हो गए. शहीदों में एक मुर्शिदाबाद के निवासी लांस हवलदार पलाश घोष (38) और दूसरे बीरभूम के रहने वाले लांस नायक सुजॉय घोष (28) हैं. इस हृदयविदारक घटना पर West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और शहीद परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

Chief Minister ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान प्रतिकूल मौसम और बर्फ़बारी के बीच हमारे बंगाल के दो वीर पैरा-कमांडो के शहीद होने से मैं अत्यंत दुखी हूं. बीरभूम के लांस नायक सुजॉय घोष और मुर्शिदाबाद के लांस हवलदार पलाश घोष को देश की रक्षा में उनके असाधारण साहस, समर्पण और बलिदान के लिए मैं सलाम करती हूं. इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार दोनों परिवारों को हरसंभव सहायता देगी.”

Saturday को दोनों वीर सपूतों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है. पूरे इलाके में शोक की लहर है, और ग्रामीणों के बीच गर्व और दुख दोनों की भावना दिखाई दे रही है.

बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें