रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह बदलाव 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक लागू रहेगा. इस संबंध में बुधवार को ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा ताकि दुर्गा पूजा घूमने आए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये गाड़ियां सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी. केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन ही सुबह चार बजे से आठ बजे के बीच शहर में आ-जा सकेंगे. इन नियमों का पालन कर आप दुर्गा पूजा का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं.
भारी वाहनों को रोकने के लिए इन जगहों पर बनाये गये है ड्रॉप गेट
– लॉ यूनिवर्सिटी, कांके.
– बोड़ेया रिंग रोड.
– बीआईटी रिंग रोड.
– खेलगांव से कोकर जाने वाला मार्ग.
– दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली और मकचुंद टोली जाने वाला मार्ग.
– रामपुर, खरसीदाग, ब्रीजफोर्ड स्कूल, सतरंजी स्कूल.
– बिरसा चौक और शहीद मैदान.
निजी और यात्री वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव
– मेन रोड: कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक और सुजाता चौक की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. सुजाता चौक से आने वाले वाहन केवल सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे.
– पिस्का मोड़ से रातू रोड: पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातु रोड) की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक और फिर हरमू चौक की ओर जाएंगी.
– हरमू से किशोरगंज/रातू रोड: हरमू की ओर से किशोरगंज होते हुए रातू रोड की तरफ आने वाली चार पहिया गाड़ियां केवल किशोरगंज चौक तक ही जा पाएंगी. दोपहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर और मीनाक्षी सिनेमा मोड़ होते हुए पिस्का मोड़ जा सकेंगे.
– हरमू बाईपास रोड: पिस्का मोड़ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होते हुए कटहल मोड़ और हेहल अंचल से गुजरेंगे.
– कांके रोड से आने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क और रेडियम रोड से होकर कचहरी चौक तक जा सकते हैं.
– लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाले वाहन जेपीएससी कार्यालय तक ही जाएंगे.
– बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाले वाहन लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक जाएंगे.
– डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाले वाहन मिशन चौक तक ही आ सकेंगे.
– कोकर से लालपुर: लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा, कोकर से लालपुर आने वाले वाहन कांटाटोली होकर जाएंगे.
अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
– सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स: डोरंडा और सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले निजी और दोपहिया वाहनों के लिए.
– जिला स्कूल और बालकृष्ण स्कूल कैंपस: फिरायालाल से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– मिशन चौक: डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहनों के लिए.
– रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़: स्टेशन रोड स्थित पंडाल जाने वालों के लिए.
– साधु यादव मैदान: लालपुर से कोकर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– राम लखन यादव कॉलेज: खेलगांव से कोकर पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– हरमू मैदान: हरमू चौक के पास स्थित पंडाल के लिए.
– बरियातू मैदान: बरियातू हाउसिंग के पास पंडाल के लिए.
– योगदा सत्संग मठ और संत जॉन स्कूल (बहुबाजार): रांची रेलवे स्टेशन स्थित पंडालों के लिए.
– कैंब्रियन स्कूल के आगे: सीएमपीडीआई के पास पंडाल के लिए.
– शहीद मैदान: पुराना विधानसभा मैदान स्थित पंडाल के लिए.
– न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड: कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– बड़ा तालाब नदी ग्राउंड: हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– दुर्गा मंदिर जायसवाल पेट्रोल पंप: पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातू रोड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– नागाबाबा खटाल पार्किंग और जाकिर हुसैन पार्क: बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए.
– मुक्तिधाम से किशोरगंज सड़क किनारे: हरमू बाईपास से किशोरगंज तक आने वाले वाहनों के लिए.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Navratri Remedies For Marriage: नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा से होंगे हाथ पीले, बस करें ये उपाय
Case On Shahrukh Khan: शाहरुख खान और गौरी पर एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस, आर्यन खान की वेब सिरीज से जुड़ा है मामला
कोलकाता में दुर्गा पूजा पर बारिश का साया, शनिवार से मौसम बिगड़ने की संभावना
Jokes: एक सिंधी व्यापारी KBC में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन – बताईए आप फोन पे किस से बात करना चाहेंगे ?
जवाहर कला केन्द्र : 28वें लोकरंग के लिए लोक कलाकारों के मांगे आवेदन