– रात प्रशिक्षण शिविर में ही रुकेंगे, शिविर में जिलाध्यक्षों के परिवारजनों को भी बुलाया
भोपाल, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज Saturday को Madhya Pradesh के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वे यहां नर्मदापुरम जिले में स्थित प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के 10 दिवसीय जिला अध्यक्षों के नव सृजन अभियान प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे. वे दोपहर में नव सृजन अभियान शिविर में पहुंचेंगे और रात पचमढ़ी में रुकेंगे. कांग्रेस ने नए बने जिलाध्यक्षों के परिवारजनों को भी बुलाया है.
मप्र कांग्रेस कार्यालाय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी दोपहर 2:30 बजे: भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 3:00 बजे: हेलीकॉप्टर से भोपाल से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी दोपहर 3:35 बजे: पचमढ़ी में Madhya Pradesh कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और शाम 4:30 बजे (लगभग 3 घंटे तक) जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगे.
राहुल गांधी शाम को सभी जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा और रात में जिला अध्यक्षों के साथ डिनर करेंगे. इसके बाद वे पचमढ़ी के रवि शंकर भवन में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन sunday सुबह 11:00 बजे पचमढ़ी से भोपाल के लिए रवाना होंगे और भोपाल से Bihar के लिए प्रस्थान करेंगे.
राहुल गांधी का यह दौरा 2026 में होने वाले निकाय चुनाव और 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. Madhya Pradesh कांग्रेस इस दौरे को पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने वाला बता रही है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और संगठन सृजन पर बात करेंगे. उनका मुख्य ध्यान एसआईआर पर रहेगा, क्योंकि पार्टी को Madhya Pradesh में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने की आशंका है. वह प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर अखिल Indian कांग्रेस कमेटी का कार्यक्रम है. इसकी रूपरेखा भी राष्ट्रीय स्तर पर ही तय हुई है. दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में पार्टी की रीति-नीति से लेकर संगठन सृजन, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सहित सम सामयिक विषयों पर अलग-अलग नेताओं द्वारा जानकारी दी जा रही है. आदिवासी बहुल गांवों का भ्रमण, जनसंवाद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.
इसी कड़ी में अब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को संबोधित करेंगे. इसमें वह जिला अध्यक्षों की भूमिका, संगठन के सशक्तीकरण के लिए उठाए जाने वाले कदमों के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विषय पर चर्चा करेंगे. उल्लेखनीय है कि वह लगातार मतदाता सूची की गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहे हैं. Madhya Pradesh, Haryana में सहित अन्य राज्यों में वोट चोरी करके सरकार बनाने का आरोप भी भाजपा पर लगा रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 2 नवंबर से शुरू हुआ है जो 11 नवंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे, लेकिन उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. प्रशिक्षण के आयोजन से लेकर संचालन की जिम्मेदारी सर्वोदय संस्था Maharashtra से जुड़े कांग्रेस प्रशिक्षण के प्रभारी सचिन राव और सांसद निशिकांत सैंथिल संभाल रहे हैं. मप्र से प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी हैं. कांग्रेस के प्रदेश में संगठनात्मक 71 जिले हैं. जिनमें कांग्रेस ने ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर जिलाध्यक्ष बनाए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए





