कोलकाता, 20 मई .राशन घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय अब इस मामले में नया और अहम कदम उठाने जा रही है. पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक उर्फ ‘बालू’ द्वारा कथित रूप से लिखे गए एक पत्र की फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह पत्र दिसंबर 2023 में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी बेटी प्रियदर्शिनी मल्लिक को लिखा गया था.
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अस्पताल में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को पत्र की जानकारी मिली थी. जवानों ने वह पत्र जब्त कर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को सौंप दिया. चिट्ठी में राशन घोटाले से जुड़ी काली कमाई, लेन-देन के निर्देश और कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम का उल्लेख था. इसमें वनगांव के पूर्व नगर प्रमुख शंकर आढ़्य उर्फ ‘डाकू’ का नाम भी बताया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि पत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियां थीं, जिनसे यह संकेत मिला कि किस तरह घोटाले की राशि कहां और कैसे पहुंचाई जाए. इसी कारण एजेंसी अब हस्तलिपि का नमूना जुटाकर उसकी जांच कर रही है, ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि पत्र वास्तव में ज्योतिप्रिय मल्लिक ने ही लिखा था. यह प्रक्रिया अब फॉरेंसिक जांच के ज़रिए आगे बढ़ेगी.
उल्लेखनीय है कि मल्लिक फिलहाल इस मामले में जेल में बंद हैं.
/ ओम पराशर
You may also like
Gold Price में 6,042 रुपये की कमी! निवेश से पहले पढ़ें यह खबर
SBI Fixed Deposit में अब कम रिटर्न! क्या है नया Interest Rate?
Guwahati Flood: असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश से हाल-बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, IMD के अलर्ट ने और डराया
उर्दू में दक्षता परीक्षा देने वाले शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में लौटने का आदेश, शिक्षा विभाग ने दी छूट, जानें
अगर आरआर के पक्ष में चार-पांच करीबी मैच होते, तो स्थिति अलग होती : रियान पराग