रांची, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) श्यामली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को कक्षा 11 वीं से छात्र प्रतिनिधि परिषद (एसआरसी) का गठन किया गया. गठित छात्र प्रतिनिधि परिषद में शिवांश शौर्य पाठक (11एम) को बालक वर्ग में और लारिसा पटनायक (11सी) को बालिका वर्ग में स्कूल उप-Captain (अकादमिक्स) चुना गया है.
इसी प्रकार हर्ष कुमार (11डी) और सोनल साक्षी (11एफ) ने क्रमशः बालक और बालिका वर्ग के स्कूल उप-Captain (स्पोर्ट्स) का पद संभाला है.
विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन करने के लिए शिवायन महापात्रा (11बी) और जानवी मुंजाल (11बी) को स्कूल संयुक्त समन्वयक (अकादमिक्स) नियुक्त किया गया है. वहीं खेलकूद समन्वय के लिए गर्व गंभीर (11ए) और जोआना तिर्की (11ए) को स्कूल संयुक्त समन्वयक (स्पोर्ट्स) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नवनियुक्त छात्रों ने कहा कि उन्हें मिली कार्य दायित्व का ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे.
इस अवसर पर प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी न केवल स्कूल के प्रतिनिधि हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श भी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए, अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे. और अपने सहपाठियों के लिए एक प्रेरणा बनेंगे.
मौके पर उपप्राचार्य बीएन झा, संजय कुमार, अनुपमा श्रीवास्तव, उच्च माध्यमिक प्रभाग प्रभारी एके सलूजा, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष एलएन पटनायक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने उच्च शिक्षा में भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति की सराहना की

दिल्ली सरकार, MCD के दफ्तरों का बदल गया टाइम, प्रदूषण को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किया आदेश

फसल बीमा के तहत जायज दावे का एक-एक रुपया किसानों को दिया जाएगा : शिवराज सिंह चौहान

कीमोथेरेपी सेˈ भी 10 हज़ार गुना ज्यादा असरदार माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म﹒





