—रजत सिंहासन पर विराजमान महादेव के बालस्वरूप का झांकी दर्शन पाने के लिए बारिश में भी उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमच्छा स्थित प्राचीन श्री बटुक भैरव मंदिर में रविवार को वार्षिक हरियाली एवं जल बिहार श्रृंगार का झांकी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बारिश में भी उमड़ पड़ी। प्रतिवर्ष की भांति बाल बटुक भैरव का हरियाली श्रृंगार इस बार और भी भव्य रहा। मंदिर के गर्भगृह में रजत सिंहासन पर विराजमान महादेव के बालस्वरूप का दिव्य दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और ‘‘हर-हर महादेव’’ के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा।
इसके पहले तड़के 5.00 बजे बाबा के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया गया। भोग मंगला आरती हुई। इसके बाद मंदिर का पट खुलते ही दर्शन पूजन का क्रम अनवरत शुरू हो गया। बाबा के अलौकिक बालस्वरूप के दर्शन के लिए भक्त निरन्तर पहुंचते रहे। मंदिर में रात्रि 09 बजे भव्य महाआरती सम्पन्न हुई। मंदिर के महन्त राकेश पुरी ने सवा किलो कपूर और 1008 बत्तियों वाले दीपदान से महाआरती कराई। इस दौरान 51 भक्तों द्वारा एक साथ डमरू बजाया गया, जिससे वातावरण शिवमय और ऊर्जावान हो उठा। महाआरती का दृश्य इतना मनोहारी था कि उपस्थित भक्तजन ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते रहे। इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह, प्रांगण और मुख्यद्वार को विशेष हरियाली श्रृंगार से सजाया गया था। कामिनी और अशोक की पत्तियों, गेंदे, बेला व गुलाब की मालाओं तथा विभिन्न फलों और पुष्पों से की गई सजावट ने मंदिर परिसर को अद्भुत छटा प्रदान की। मंदिर के बाहर गुफा रूपी मार्ग बनाया गया, जिसमें पक्षियों और सर्पों की झाँकी ने जीवंत वातावरण का अनुभव कराया। श्रद्धालु जैसे ही गुफा रूपी द्वार से होकर मंदिर में प्रवेश करते, उन्हें एक अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होती। गर्भगृह में हरियाली श्रृंगार और जल बिहार झाँकी की सजावट इतनी आकर्षक थी कि भक्त देर तक वहीं ठहरकर दर्शन का आनंद लेते रहे। दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया । पूरे आयोजन की व्यवस्था मंदिर के महंत भास्कर पुरी एवं राकेश पुरी के मार्गदर्शन में हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन
भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो समापन