इंदौर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर में Police Station पलासिया से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को खाद्य विभाग के अमले ने गवली मोहल्ला, बड़ी ग्वालटोली स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास एक आवासीय मकान पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में की गई है.
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम. एल. मारू ने बताया कि जांच के दौरान 14.2 किलोग्राम श्रेणी के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के 21 नग अवैध रूप से भंडारित पाए गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अरुण फरकले इन सिलेंडरों का अवैध क्रय-विक्रय कर रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने सभी सिलेंडरों को जब्त किया है.उक्त प्रकरण में अवैध भंडारण में पाए गए सिलिंडर को किस गैस एजेंसी के हॉकर द्वारा दिया जा रहा था, जांच की जा रही है. आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

क्या हो अगर AI बेकाबू हो जाए?

AQI 300 पार... घर में फिर कैद हुआ दिल्ली-NCR, लोगों पर कर रहा सीधा अटैक

महाराष्ट्र के पुणे में दिनदहाड़े 17 साल के लड़के की हत्या, दोस्त को भी किया घायल, 3 नाबालिग हिरासत में

ये 20 ऐप कर रहे आपकी जासूसी, कुछ तो रोज चलाते हैं आप, एक-एक नाम जानकर हो जाएं बेहद अलर्ट

सर्दियों में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? छोटी सी गलती करा सकती है मोटा खर्चा




