कोलंबो, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian महिला रग्बी सेवन्स टीम ने एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज (एरेस) 2025 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल मिलाकर छठा स्थान हासिल किया. एशियाई मंच पर यह प्रदर्शन Indian महिला रग्बी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और बड़ी छलांग मानी जा रही है.
कोलंबो में खेले गए मुकाबलों में भारत ने यूएई को 17-7 और इंडोनेशिया को 50-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की. 50-0 का यह स्कोर भारत की एसेस इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत रही. टीम ने सिंगापुर को 26-5 से हराकर अपने आत्मविश्वास को और मजबूत किया. हालांकि, जापान और कजाखस्तान जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन Indian खिलाड़ियों का जुनून, फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण सराहनीय रहा.
टीम की Captain शिखा यादव ने अपने साथियों की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे एक बड़ी बहन जैसा गर्व महसूस हो रहा है, जब मैं देखती हूं कि हमारी टीम ने कितना शानदार प्रदर्शन किया. लड़कियों ने हमारे कोच द्वारा सिखाई हर चीज को फोकस, मेहनत और सही रवैये के साथ लागू किया. जीत से भी बढ़कर, जो यादें और बॉन्ड हमने एक टीम के रूप में बनाए हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे. हमारी सीनियर टीम की प्रगति और अंडर-20 व अंडर-18 टीमों की उपलब्धियों को देखकर मुझे यकीन है कि Indian रग्बी का भविष्य उज्ज्वल है.”
टीम के मुख्य कोच पॉल डेलपोर्ट ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दोनों चरणों में “चरित्र, आत्मविश्वास और लचीलापन” का परिचय दिया. वहीं, Indian रग्बी Football यूनियन (आईआरएफयू) के अध्यक्ष राहुल बोस ने इसे Indian महिला रग्बी के लिए “मील का पत्थर” बताया.
प्रमुख स्कोरर:
कल्याणी पाटिल – 20 अंक (4 ट्राई)
शिखा यादव – 20 अंक (4 ट्राई)
संध्या रानी टुडू – 15 अंक (1 ट्राई, 5 कन्वर्जन)
भूमिका शुक्ला – 12 अंक (2 ट्राई, 1 कन्वर्जन)
भारत की यह छठे स्थान की फिनिश न केवल एशियाई स्तर पर उनके उभार का संकेत है, बल्कि आगामी एशियन गेम्स 2026 के लिए एक मजबूत नींव भी रखती है. Indian महिला रग्बी अब एशिया में अपनी नई पहचान गढ़ रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
दुनियाभर में चांदी के स्टॉक खत्म, भारत में बढ़ती डिमांड ने हिलाया ग्लोबल मार्केट
विक्रांत भारत की सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब, इसका नाम ही छीन लेता है दुश्मनों का चैन: पीएम मोदी
Beauty Tips: चेहरे की चमक को बढ़ा देगा ये घरेलू फेस टोनर, इस प्रकार बना लें आप
RRB NTPC UG CBT 1 परीक्षा परिणाम की जल्द घोषणा
CSIR UGC NET December 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक