देहरादून, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धामी सरकार ने राज्य के 1983 राजस्व गांवों को नियमित पुलिस के दायरे में शामिल किया है. इससे पहले यहां की कानून व्यवस्था राजस्व पुलिस के पास थी. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नियमित पुलिस व्यवस्था होने से अपराध में कमी आएगी.
उच्च न्यायालय के आदेश और पूर्व मंत्रिमंडलीय निर्णयों के अनुरूप राज्य की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उदे्श्य से राज्य सरकार की ओर से Saturday को राज्य के 1983 राजस्व गांवो को अब नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में शामिल किया गया है. इस निर्णय से जनपदों के ग्रामीण और सीमांत इलाकों में अब सीधे नियमित पुलिस व्यवस्था लागू हो जाएगी,जिससे अपराधों पर नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई, और न्याय की उपलब्धता और अधिक सशक्त होगी.
Chief Minister ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से जनता की सुरक्षा एवं विश्वास में वृद्धि होगी, जिससे एक सुरक्षित और स्वच्छ सामाजिक वातावरण बनेगा. साथ ही पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनेगी.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
बेरोजगारी घटी, लेकिन सैलरी का सच आपको रुला देगा!
BTSC Vacancy 2025: बिहार में 1100+ पदों पर निकली वर्क इंस्पेक्टर की भर्ती, महीने की सैलरी 1.12 लाख तक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
अमेरिका में एक और भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
GATE 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें प्रक्रिया और शुल्क