काठमांडू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ‘ओली’ ने मंगलवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से बीजिंग के डायोयुताई स्टेट गेस्टहाउस में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार और सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर बैठक की।
प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. युवराज खतिवड़ा ने बताया कि बैठक के दौरान चीनी पक्ष ने द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों के विस्तार के साथ-साथ उन परियोजनाओं को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की जिनसे दोनों देशों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नेपाली पक्ष ने एक-चीन नीति के प्रति अपनी स्पष्ट प्रतिबद्धता दोहराई और अपने क्षेत्र को चीन के खिलाफ इस्तेमाल नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ओली चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद मंगलवार सुबह बीजिंग पहुंचे। प्रधानमंत्री ओली बीजिंग में फासीवाद और जापानी आक्रामकता के खिलाफ युद्ध में चीन की जीत के 80वीं वर्षगांठ समारोह में वैश्विक नेताओं के साथ सहभागी होंगे।
प्रधानमंत्री ओली ने चीनी उपराष्ट्रपति हान के द्वारा विदेशी मेहमानों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भी सहभागी हुए।
————–
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
पीएम मोदी के साथ जयशंकर के चीन नहीं जाने पर हो रही है ऐसी चर्चा
राशन कार्ड पर डीलरों की धोखाधड़ी! ई-केवाईसी के बहाने लोगों से छीना उनका हक
General Knowledge- भारत के इस राज्य में होती हैं सबसे ज्यादा गन्ने की फसल, जानिए कौनसा हैं ये राज्य
Explainer: Google की जासूसी से बचें! ये सर्च इंजन रखते हैं आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल
General Knowledge- भारत के इस राज्य में होती हैं सबसे ज्यादा दालों का उत्पादन