गुमला, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती बिशुनपुर के सभागार में वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. यह प्रशिक्षण जिला उद्यान विभाग के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 25 किसानों और ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने कहा कि Jharkhand का जैविक वातावरण, विविध पुष्पीय संसाधन और तापमान की अनुकूलता शहद उत्पादन के लिए आदर्श है. वैज्ञानिक पद्धति अपनाने से किसानों की आय बढ़ेगी और फसल उत्पादन में 25-30 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी ने कहा कि मधुमक्खी पालन कम लागत वाला लाभकारी व्यवसाय है, जिससे ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. बृजेश पांडे ने बताया कि इससे किसान अतिरिक्त आय के साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं.
प्रशिक्षण में मधुमक्खी प्रजातियों की पहचान, कॉलोनी प्रबंधन, शहद निकासी और विपणन की जानकारी दी गई.
वैज्ञानिक अटल Biharी तिवारी ने बताया कि मधुमक्खी पालन आमदनी बढ़ाने के साथ कुपोषण निवारण और पर्यावरण संतुलन में भी सहायक है. धन्यवाद ज्ञापन उद्यान वैज्ञानिक सुनील कुमार ने किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
ऋचा घोष का वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा, 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बना दिया गजब रिकॉर्ड
64 साल पहले इतने में मिलता था 10` ग्राम सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
धन आकर्षित करने वाला पौधा: क्रासुला के लाभ और देखभाल
भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक तट पर क्षेत्रीय खोज एवं बचाव अभ्यास का किया आयोजन
राजद और कांग्रेस गठबंधन की विश्वसनीयता पर जनता को कोई भरोसा नहीं : आरपी सिंह