– इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सोनोग्राफी मशीनों सहित अन्य स्वास्थ्य जांच मशीनें होगी उपलब्ध
इंदौर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने व गरीब एवं जरूरतमंद आमजन को बीमारियों से राहत दिलाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में व्यवस्थाओं के लिए खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल और सीएमएचओ डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया मार्गदर्शन में आज रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम सिरवेल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो मरीजों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श और उपचार देंगे। शिविर में दवाइयां और आवश्यक जांचें भी पूरी तरह मुफ्त रहेंगी।
शिविर में नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, खंडवा से डॉ.योगिता मुकाती (जनरल मेडिसिन),डॉ.विपासा (स्त्री एवं प्रसूति रोग),डॉ.आदिती मिश्रा (नेत्र रोग), डॉ.दीपाली सेंगर (चर्म रोग), डॉ.जय धर्मेन्द्र गोयल (जनरल सर्जरी),डॉ.खोजेमा (शिशु रोग),डॉ.सलोनी मिला (मनो रोग),डॉ.सुमित यादव (पैथोलॉजी), डॉ.शिविम तोमर (ईएनटी), डॉ.बलराम कलमे (अस्थि रोग), डॉ.माधवी शर्मा (कम्युनिटी मेडिसिन)विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर से डॉ.ही कुशाप (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ.मोहम्मद अजरूद्दीन (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ.साक्षी सिंह (रेडियोलॉजी), डॉ.आदित्य चौरसिया (कम्युनिटी मेडिसिन), डॉ.मुदित अग्रवाल (सर्जरी), डॉ.सौरव गुप्ता (मेडिसिन), डॉ.आस्था विनायका (गायनी), डॉ.विपुल एवं डॉ. दिया राठौर (डेंटिस्ट), डॉ.सिद्धार्थ अग्रवाल (पीडियाट्रिक्स), डॉ.सुदर्शन (चर्म रोग), डॉ.अभिपर्स (ईएनटी) तथा निजी अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक विशेषज्ञ, इंदौर सी. रविरंजन (जुपिटर हॉस्पिटल – पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट), अपोलो राजश्री अस्पताल के विशेषज्ञ, ऑर्गन डायग्नोस्टिक, सोडानी डायग्नोस्टिक और इंदौर डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आयुर्वेद महाविद्यालय, बुरहानपुर से डॉ. महेन्द्र मकोडे, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. सोनाली मुवेल, डॉ. अजय चौधरी भाग लेंगे।
इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग जिला खरगोन नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा, सैम्स चिकित्सा महाविद्यालय एवं अपोलो राजश्री अस्पताल इंदौर,सीएमएचओ डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया ने बताया कि शिविर के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। विभागीय टीम को अलग-अलग कार्यभार सौंपे गए हैं और बड़ी संख्या में डॉक्टर्स व स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुविधाएँ मिलेगी
शिविर में निःशुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया जाएगा एवं विभिन्न सुविधाएं मिलेगी। जैसे कैंसर रोग संबंधी समस्या, यूरोलॉजी (मूत्रमार्ग संबंधी समस्या), मानसिक रोग, शिश्ररोग विशेषज्ञ, सॉस चलना/दमा रोग विशेषज्ञ, हडडी रोग विशेषज्ञ, पेट रोग विशेषज्ञ, मेडीसीन, नेत्र रोग, सर्जरी, स्त्री रोग/आईवीएफ, हृदय रोग, नाक, कान व गला रोग, सिकल सेल जॉच उपचार एवं सिकल सेल टीकाकरण, ऑडियोमेटरी व स्पीच थैरेपी, चमडी रोग विशेषज्ञ एवं जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र की सुविधा मिलेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भाजपा पूजा पाल को मोहरा बनाकर करा रही सपा का दुष्प्रचार : श्याम लाल पाल
तेलंगाना के सीएम और वेंकैया नायडू ने दिवंगत सुधाकर रेड्डी को दी श्रद्धांजलि
केंद्र सरकार गठबंधन बचाए रखने के लिए ला रही बिल : अजय राय
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं?ˈ रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर दी शुभकामनाएं