जलपाईगुड़ी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । फिल्म ‘नायक’ में अभिनेता अनिल कपूर ने 24 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनकर राज्य की शासन व्यवस्था में परिवर्तन किया था। हालांकि इस बात पर सवाल उठते हैं कि क्या फिल्म की कहानी की तरह किसी राज्य में वह बदलाव लाना वास्तव में संभव है, लेकिन दर्शक आज भी उनके अभिनय को याद करते है। कुछ इसी तरह पुलिस दिवस पर कक्षा 10 की छात्रा प्रियादत्ता गुहा को एक घंटे के लिए कोतवाली थाना चलाने के लिए प्रभारी निरीक्षक (आईसी) की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने अनिल कपूर की तरह प्रशासनिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने की कोशिश नहीं की, लेकिन अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा प्रियादत्ता पुलिस को हर दिन क्या करना होता है, इसकी बुनियादी जानकारी पाकर प्रभावित हुई।
पुलिस स्टेशन की आईसी की कुर्सी पर बैठकर प्रियादत्ता ने सामुदायिक पुलिसिंग की फाइलों का अवलोकन किया और थाने में शिकायत करने आए आम लोगों की समस्याओं को सुनकर अपने सुझाव भी दिए। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस द्वारा पुलिस दिवस मनाने की पहल की संबंधित स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यमुना का जलस्तर बढ़ा, उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट कीं
मुख्यमंत्री ने होजाई में रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता में अप्रैल–अगस्त 2025 के दौरान कार्गो प्रबंधन में 16.02 प्रतिशत की वृद्धि
मयंक सिंह की रिमांड खत्म, कोर्ट में हुई पेशी
मेकअप` का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video