जौनपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी एवं प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स फॉर एनर्जी एप्लिकेशंस” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन Monday को किया गया. यह सेमिनार विश्वविद्यालय को प्राप्त भारत सरकार के डीएसटी–पर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किया गया.
इस अवसर पर प्रो. ओपी सिन्हा, निदेशक, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नैनोटेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा ने अपशिष्ट पदार्थों से ऊर्जा के संचयन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रसोईघर से उत्पन्न सब्जियों और अन्य जैविक अपशिष्टों से ऊर्जा संचयन हेतु उच्च दक्षता वाले सुपरकैपेसिटर उपकरण विकसित किए जा सकते हैं.
अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च दक्षता वाले फंक्शनल मटेरियल्स के विकास की आवश्यकता है. इन पदार्थों के माध्यम से देश में ऊर्जा उपकरणों के स्वदेशी निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ेगा.
एम.एन.एन.आई.टी. Prayagraj से प्रो. एस. एन. पांडेय ने सुपरकैपेसिटर और बैटरियों के लिए उपयोगी उन्नत पदार्थों के गुणधर्मों पर चर्चा की. वहीं डॉ. उपेन्द्र कुमार ने फ्यूल सेल निर्माण और हाइड्रोजन ऊर्जा के विकास में फंक्शनल पदार्थों की भूमिका पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. आई.आई.टी. इंदौर से प्रो. मृगेन्द्र दुबे सॉफ्ट पदार्थों के ऊर्जा क्षेत्र में अनुप्रयोगों पर चर्चा की. विभिन्न तकनीकी सत्रों में आमंत्रित विशेषज्ञों ने अपने शोध अनुभव साझा किए. रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में फंक्शनल एवं नैनोस्ट्रक्चर्ड पदार्थों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन ईंधन, उच्च क्षमता वाली बैटरियों और ऊर्जा भंडारण तकनीकों के विकास में ये पदार्थ नवाचार का आधार बन रहे हैं.
विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि ऊर्जा दोहन के क्षेत्र में हमें सूक्ष्मजीवी प्रणालियों के माध्यम से ऊर्जा प्राप्ति पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वहीं अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. देवराज सिंह ने Indian परिप्रेक्ष्य में सौर ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम संयोजक डॉ. धीरेंद्र कुमार चौधरी ने सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की. संचालन डॉ. काजल कुमार डे और डॉ. सुजीत चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा जीत, फिर भी टॉप नहीं टीम इंडिया, जानें पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति
निफ्टी के 12 महीनों में 28,781 स्तर तक पहुंचने का अनुमान, घरेलू क्षेत्र विकास को देंगे गति : रिपोर्ट
राजसमंद में कांग्रेस का संगठन सर्जन अभियान, नए जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू
उत्तरी हरिद्वार में बंदरों का आतंक, वन विभाग काे साैंपा ज्ञापन
अनुपमा परमेश्वरन के अंदर रत्ती भर भी अहंकार नहीं दिखा: राजिशा विजयन