अगली ख़बर
Newszop

उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमियों की संख्या बढ़ी – मंत्री रविन्द्र जायसवाल

Send Push

वाराणसी, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क व पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संकल्पना से आज युवा तेजी से उद्यमी बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमियों की संख्या बढ़ी है। उद्यम के क्षेत्र में युवाओं का आना भविष्य के उत्तर प्रदेश को दिखा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार भी अपनी भूमिका निभा रही है और उद्यम लगाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है।

वाराणसी मंडल की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करने के बाद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने सैंकड़ों युवाओं को उद्यम लगाने किए प्रदेश सरकार की तरह से पांच-पांच लाख का चेक वितरित किया। इस अवसर पर वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उद्योग विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश सिंह सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता तथा सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें