अशोकनगर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमनावर के पास Saturday की रात एक चलती बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस पूरी तरह जल गई. बस में सवार एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. पास ही मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़े. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, कमला ट्रैवल्स की बस Saturday देर शाम शिवपुरी जिले के पिछोर से यात्रियों को लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई थी. अशोकनगर जिले के ईसागढ़ रोड पर बमनावर गांव के पास रात करीब 8 बजे बस में अचानक आग लग गई. बस में इंदौर जाने वाले यात्री सवार थे. आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्री गेट तो कुछ यात्रियों को खिड़की के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. आग लगने की सूचना मिलते ही ईसागढ़ और अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी खत्म होने के बाद भी लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दूसरी फायर ब्रिगेड बुलाई गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस शिवपुरी जिले के पिछोर से चलकर ईसागढ़ और अशोकनगर के रास्ते इंदौर जा रही थी और लगभग सभी सीटें भरी हुई थीं. अशोकनगर से करीब 50 किमी पहले कदवाया थाने के हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह रघुवंशी इसी बस में सवार हुए थे. उन्होंने बताया कि वह डाक लेकर अशोकनगर जा रहे थे. जैसे ही बमनावर गांव के पास पहुंचे तो बस के अगले हिस्से अल्टीनेटर में आग लग गई. देखा तो धुआं निकलने लगा था आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. तत्काल ही बस में सवार सभी यात्रियों से बाहर निकलने को कहा. गेट से एक साथ इतने यात्री बाहर नहीं निकाल सकते थे.
हेड कॉन्स्टेबल रघुवंशी बताया कि मैंने और ड्राइवर दोनों ने बस के सभी कांच तोड़ दिए और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला. इसके बाद एक बार अंदर जाकर चेक किया कि कोई रह तो नहीं गया. अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था. यात्री बाहर निकले ही थे के इतने में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. लगभग 10 मिनट में पूरी बस में आग लग गई.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बिहार चुनाव के बीच ओवैसी की पार्टी को तहस-नहस करने पर उतारू लालू! विधायकों के बाद वर्कर को भी तोड़ रही आरजेडी

लालू-तेजस्वी का 'जमीन दो और नौकरी लो' एकमात्र मॉडल है : रविशंकर प्रसाद

Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल! हेड कोच ने दिया इंजरी अपडेट

दिनदहाड़े रॉड से हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबाद : सवारियों से भरा ऑटो पलटा, महिला की मौत, दर्जनभर जख्मी





