मीरजापुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कम्प मच गया. घटना के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए. गुरुवार को मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतका संगीता मौर्य (22) पत्नी संजय मौर्य निवासी धमौली की बुधवार रात अचानक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतका का भाई राजेश कुमार मौर्य, निवासी भटवारी गांव मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि बहन के गले में फंदे का निशान है. उसे शक हुआ कि बहन की हत्या की गई है. भाई द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेम कली और देवर विनय लगातार दहेज की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि बहन की शादी लगभग 18 माह पूर्व हुई थी और उसकी डेढ़ माह की एक पुत्री भी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल
तेजस्वी यादव की उम्र कच्ची पर जुबान पक्की: इसराइल मंसूरी
हरियाणा आईपीएस आत्महत्या जैसी घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चिंता का विषय: संजय राउत
हिमाचल प्रदेश: सेब के बागवानों का दर्द, लाहौल में समय से पहले बर्फबारी ने तोड़ी कमर, फसल बर्बाद