जयपुर, 4 मई . करणी विहार थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर सिर फोड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक कंट्रोल की ड्यूटी करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को पीछे से ईंट मारकर बदमाश भाग गए. इस संबंध में पीड़ित ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक में तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद पर हमला हुआ है. जो गांधी पथ चौराहे पर वह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था. जहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद पर हमला किया और फिर पीछे से सिर पर ईंट फेंक कर फरार हो गए. लहूलुहान हालत में पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद के मुड़कर देखने पर हमलावर भाग चुके थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांस्टेबल का प्राथमिक उपचार करवाया गया. इसके बाद पीड़ित कांस्टेबल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल हमलावरों की तलाश में जुटी है.
—————
You may also like
म्यूचुअल फंड में निवेश के बेहतरीन टिप्स
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 〥
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता.. फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम.. यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल 〥
डेविड बेकहम के 50वें जन्मदिन की पार्टी में विक्टोरिया बेकहम ने साझा की झलकियाँ
लेडी गागा के कॉन्सर्ट में बम हमले की साजिश नाकाम