गौतम बुद्ध नगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर के सेक्टर 24 के पास एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर-43 के पास सर्विस रोड पर उलटी दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार बड़े नाले में जा गिरी. इस दौरान कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे. दोनों को मामूली चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday रात करीब 9:30 बजे के करीब एक टाटा पंच कार उल्टी दिशा से सर्विस रोड पर आ रही थी. अनियंत्रित होकर कार नाले में जा गिरी. हादसे में कार मे सवार विवेक नयन पुत्र विकास सिंह व एक महिला को मामूली चोट लगी है. उन्होंने बताया कि कार को हाइड्रा की सहायता से बाहर निकलवाया गया है. कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था. उन्होंने बताया कि यातायात को सामान्य रूप से संचालित कर दिया गया है. इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
सनकी बंदर ने लोगों का किया जीना मुश्किल ,सत्तर लोग को काटकर घायल कर चुका
Rajasthan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक का निधन, गहलोत, डोटासरा और पायलट ने जताया दुख
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के ऐलात शहर पर किया ड्रोन अटैक
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
मैं जेल में रहने को तैयार हूं... जोधपुर से आया सोनम वांगचुक का संदेश, लोगों से की खास अपील