यमुनानगर, 16 मई . राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन के हमीदा ओवरब्रिज पुल के नीचे से अवैध देशी कट्टे 315 बोर सहित एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शुक्रवार को अधिक जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के विशेष चेकिंग पखवाड़ा के दौरान, उनकी टीम को गश्त करते हुए गुरुवार शाम को रेलवे ओवरब्रिज के हमीदा साइड की ओर पुल के नीचे एक युवक बैठा मिला. जिससे पूछताछ और जांच में शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली गई. जिसमें एक चादर के अंदर अवैध देशी कट्टा 315 बोर का बरामद हुआ.
आरोपी की पहचान सुजीत यादव (20) निवासी अयोध्या क्षेत्र के रूप में हुई. आरोपी अपने गांव से यमुनानगर में आकर अलग-अलग ठिकानों पर रहता है और पेंटर का काम करता है.
इसके निवास स्थान सम्बंधित पुलिस स्टेशन से भी जानकारी ली गई है, जिसमें इसका वहां कोई और आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला.
पुलिस ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
राजस्थान सरकार का बेटियों के लिए बड़ा तोहफा! कृषि में पढ़ाई करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप, जाने कैसे उठाए लाभ
ज्ञान की देवी देंगी सफलता का आशीर्वाद, इन मंत्रों से इनकी भक्ति
बदमाशों ने शिक्षक को लूटने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
3 मिनट की डॉक्यूमेंट ट्री में देखे छप्पनिया अकाल की त्रासदी! जब भूख से तड़पते लोगों ने किया पत्नी-बच्चों का सौदा, मंजर देख निकल आएंगे आंसू
धमाल 4 की रिलीज़ डेट का ऐलान, ईद 2026 पर होगी भिड़ंत