बारां, (Udaipur Kiran News). बारां पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड के चार मुख्य फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर को भुलभुलैया चौराहे के पास एन.एच-27 पर रोंग साइड आई कार से संजय मीणा (35) और उनकी मां रुकमणी बाई को जानबूझकर कुचलकर मार दिया गया था.
घटना रंजिश का परिणाम निकली
फरियादी की शिकायत के आधार पर जांच में स्पष्ट हुआ कि यह कोई Road Accident नहीं, बल्कि पुरानी जमीन विवाद पर आधारित सोची-समझी हत्या थी. मृतक परिवार और आरोपी पुरुषोतम मीणा के परिवार के बीच वर्षों से जमीन विवाद व रंजिश चल रही थी, जिसके चलते पहले भी दस से अधिक प्रकरण दर्ज हो चुके थे. 2019 में पुरुषोतम के भाई मुकुट की हत्या भी इसी रंजिश का परिणाम बताई गई.
घटनावार: उस दिन संजय व रुकमणी बाई अदालत में पूर्व मामलों में गवाही देने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, आरोपियों पुरुषोतम मीणा, शिशुपाल मीणा, चन्द्रप्रकाश मीणा और चन्द्रमोहन मीणा ने षड्यंत्र रचकर विनोद उर्फ मोनू मीणा, देशराज बैरवा, कमल उर्फ गोलू बैरवा और नीरज लश्करी को कार में भेजा और जानबूझकर टक्कर मारी. गोली की तरह नहीं, बल्कि टक्कर के बाद कार को कई बार आगे-पीछे घसीटते हुए दोनों को कुचलने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
विशेष टीम की सूझबूझ और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police राजेश चौधरी और वृताधिकारी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में पाँच टीमें गठित की गईं. शुरुआती दौर में चार आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका था, पर जिन चार मुख्य अभियुक्तों ने हत्या को अंजाम दिया था—विनोद (मोनू), देशराज बैरवा, कमल (गोलू) बैरवा और नीरज लश्करी—वे फरार चल रहे थे.
जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि वे किशनगंज इलाके के जंगलों में छिपे हुए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान और विशेष टीम की लगातार मेहनत के बाद इन्हें रामगढ़ की दिशा में जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब दोनों मामलों की गहनता से अनुसंधान कर रही है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.
You may also like
इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, क्या रही वजह?
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति