New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर देश में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप करने की मांग की गई है. याचिका पर्यावरण विद् ल्यूक क्रिस्टोफर कॉउटिन्हो ने दायर की है.
याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) को 2019 में शुरु किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत 2024 तक पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) में 20 से 30 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य था. इसे बढ़ाकर 2026 तक 40 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन यह कार्यक्रम अपने सामान्य लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा. याचिका में कहा गया है कि देश के लोग अब सांस नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे में देश में नेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने का निर्देश दिया जाए.
याचिका में कहा गया है कि अकेले दिल्ली में करीब 22 लाख स्कूली बच्चों को फेफड़ों में इतना नुकसान हो चुका है कि उनकी भरपाई मुश्किल है. याचिका में कहा गया है कि चाहे दिल्ली हो या लखनऊ, मुंबई या कोलकाता , हर जगह की हवा जहर बन चुकी है.
याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और स्वास्थ्य का अधिकार है. ऐसे में कोर्ट प्रदूषण पर सख्त और ठोस कदम उठाए. याचिका में कहा गया है कि सरकार की निगरानी व्यवस्था केवल शहरों तक की सीमित क्यों है. गांवों में वायु गुणवत्ता मापने की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि ग्रामीण आबादी भी प्रदूषण से उतना ही प्रभावित है जितनी शहरी आबादी.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like

7 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, लव लाइफ में भी स्थिरता रहेगा

7 नवंबर 2025 धनु राशिफल : पिता की सलाह से भविष्य में होगा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न

ये गलती छीन लेगी 1 साल के लिए फ्री मिला ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल





