अंबिकापुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के लुत्ती डैम टूटने की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीते रात गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, हादसे की जानकारी मंगलवार की रात लगभग 12 बजे मिली थी। हादसे में दो घर पानी के बहाव में पूरी तरह बह गए, जिनमें से एक घर में मौजूद छह में से चार लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को बचाया जा सका।
सिंहदेव ने कहा कि, मृतकों के अंतिम संस्कार और प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से तत्काल सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा राहत के तहत सभी जरूरी सहयोग शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि, यदि डैम 40-50 साल पुराना था और ग्रामीणों की ओर से बार-बार शिकायत की जा रही थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई, तो इसकी गहन जांच होनी चाहिए। अगर लिखित शिकायत की गई थी तो उसका रिकॉर्ड होगा। यह तय होना चाहिए कि किन अधिकारियों को सूचना दी गई थी, किसने समय पर कार्रवाई नहीं की और जिनकी लापरवाही से जानें गईं, उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, सिंहदेव ने कहा।
उन्होंने बस्तर अंचल में आई बाढ़ की स्थिति पर भी चिंता जताई और सरकार से बड़े पैमाने पर व तत्परता से राहत व सहायता कार्य करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
वृश्चिक राशि: 5 सितंबर को परिवार में कलह या मिलेगी खुशी? जानें पूरा सच!
चित्रकला प्रतियोगिता एवं आर्ट गैलरी में सिनिष्ठा अव्वल, जीता ₹10,000 का पुरस्कार
कृषकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए : कृषि मंत्री
गोरक्षनाथ शोधपीठ में शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
5 सितंबर 2025 मेष राशि वालों के लिए लाएगा बड़ा धमाका? जानिए चौंकाने वाली भविष्यवाणियां!