फतेहपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार रात किसान की हत्या में आरोपित युवक को थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने उस समय गिरफ्तार करने में सफलता पाई जब सरकंडी रोड नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपित युवक गोली लगने से घायल हो गया।
असोथर थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे किसान सत्तार कुरैशी(80) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी थी। रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल हत्यारोपित विजय उर्फ पुत्तू तिवारी पुत्र रामकिशोर तिवारी निवासी गढ़ी मोहल्ला, कस्बा असोथर है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल, मृतक किसान की मोटरसाइकिल व 4270 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर भी किया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
हत्यारोपित विजय तिवारी के खिलाफ असोथर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। अब उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में बढ़ोत्तरी कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी ने गेंद औऱ बल्ले से बरपाया कहर
अमेजन की दिवाली स्पेशल डील: सिर्फ ₹5999 और ₹6999 में खरीदें शानदार स्मार्टफोन, सैमसंग का फोन भी शामिल
अपनों के लिए धड़का इजराइल का दिल
आर्कटिक ओपन: लक्ष्य सेन बाहर, मन्नेपल्ली ने भारतीय उम्मीदें बरकरार रखीं
इक़रा हसन तक ही बात सीमित नहीं है, जानिए पिछले 74 सालों में जो मुस्लिम महिलाएं बनीं सांसद