जौनपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ Monday को अपनी प्रमुख आठ मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की. मांगों में प्रमुख रूप से संविदा कर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ, कर्मचारियों के मासिक वेतन का भुगतान और संगठन भवन की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.
नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदलाल यादव ने बताया कि आज अधिशाषी अधिकारी से मुलाकात की गई है. उन्होंने मांग किया है कि राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों के मासिक वेतन और बकाया भुगतान के बाद ही अन्य मदों में खर्च किया जाए.
कर्मचारियों को पूर्व की भांति जाड़े की वर्दी उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है, क्योंकि सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है. संघ ने स्थायी कर्मचारियों की सर्विस बुक में नॉमिनी दर्ज करने का रुका हुआ कार्य अविलम्ब पूरा कराने का आग्रह किया है. साथ ही, सभी पालिका कर्मियों को ए.सी.पी. (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ दिलाने की भी मांग की गई है, जो बार-बार कहने पर भी नहीं मिल रहा है.
आउटसोर्सिंग कर्मियों के पीएफ (भविष्य निधि) के संबंध में भी गंभीर चिंताएं व्यक्त की गई हैं. संघ का कहना है कि उनके खातों में पीएफ का पैसा अनियमित और कम-ज्यादा करके भेजा जाता है, और हर माह जमा नहीं होता. इसे नियमित रूप से उचित धनराशि के साथ समय पर जमा कराकर उसका हिसाब संघ को उपलब्ध कराएं. मृतक या नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के पीएफ की जमा धनराशि उनके परिवार वालों को दिलाने की भी मांग की गई है. ठेकेदार शीघ्र अतिशीघ्र ही आउटसोर्स कर्मियों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए.
नगर पालिका कर्मचारी संगठन के भवन की मांग काफी समय से लम्बित है. इस पर अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति भी दी जा चुकी है और यह समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ था. इसके बावजूद, संगठन को अभी तक भवन की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण संगठन के पदाधिकारी और कर्मचारी धूप में या पेड़ के नीचे बैठने को मजबूर हैं. संघ ने इस समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की है.——————————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड: हरियाणा में अलर्ट, सरकार सतर्क; पुलिस को जारी किए गए कड़े आदेश
बिहार चुनाव 2025: विधानसभा में राजद पर भरोसा, लोकसभा में भाजपा को वरीयता, जानें उजीयारपुर का समीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति, अंतिम दौर में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया
Cold Place of India- भारत की इस जगह पर पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड, जानिए पूरी डिटेल्स
General Hacks- क्या टूटे हुए कपों को फैंक देते हैं, तो उन्हें ऐसे करें रियूज