पानीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्य काल के दौरान कहा कि पानीपत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री होने की वजह से प्रवासी मजदूर ज्यादा हैं। उनके ठहरने हेतु लेबर हॉस्टल की व्यवस्था की जाए। विज ने विधानसभा पटल पर पानीपत में चल रहे लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने की भी मांग विधानसभा में रखी।
विधानसभा के पटल पर पानीपत में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पानीपत में कई विकास कार्य हुए हैं और कई कार्य चल रहे हैं। वहीं विधायक ने सेक्टर 11-12 एवं बिशन स्वरुप कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम में सुधार, रैनीवाल प्रोजेक्ट, टाउनशिप कम्युनिटी हॉल के निर्माण, वर्किंग वीमेन हॉस्टल, लेबर हॉस्टल, अनाथालय (लड़कों एवं लड़कियों के लिए), वृद्धाश्रम, ईएसआई हॉस्पिटल के निर्माण, गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज की फॉर लेनिंग, यूएचबीवीएन कार्यालय का नया भवन, जीटी रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए बैंक स्क्वायर, ऑटो मोबाइल मार्केट की शहर से बाहर शिफ्टिंग, टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी, बजट सत्र में हुई घोषणा के अनुसार 250 करोड़ की लागत से एक्जीबिशन हॉल, ड्रेन न. 1 के विकसित करने की मांग विधानसभा के पटल पर रखी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
South African दिग्गज ने लिया यू टर्न, संन्यास लेने के दो साल बाद की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
Fermented Drinks for Gut Health : पेट को स्वस्थ और शरीर को ताकतवर बनाने का आसान तरीका!
VI अपने इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को दे रहा भरपूर डेटा, डेली डेटा के साथ पाएं 50GB एक्स्ट्रा डेटा, जानें डिटेल्स
सेहत को चुपचाप बिगाड़ रहीं आपकी पानी पीने की आदतें, जानिए एक्सपर्ट की राय
स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम IADWS का चीन में बजा डंका, बीजिंग के आर्मी एक्सपर्ट ने प्रशंसा करते हुए बताई 'बहुत बड़ी उपलब्धि'