– नर्मदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश
जबलपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर स्थित विश्व विख्यात धवल संगमरमरी धुँआधार जलप्रपात भेड़ाघाट की सुरम्य वादियों पर 5 एवं 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति से संस्कारधानी को गौरवान्वित करेंगे. नर्मदा महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, मीताली ठाकुर और अभिलिप्सा पाण्डा के भजन गूंजेंगे.
यह जानकारी Saturday को जबलपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नर्मदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर मोटल मार्बल रॉक्स भेड़ाघाट में हुई बैठक में दी गई. बैठक में भेड़ाघाट नगर परिषद के पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में अतिथि कलाकारों के ठहरने के लिए होटल, सत्कार, वाहन व लाइजनिंग व्यवस्था, महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार, स्व सहायता समूह द्वारा हस्तकला निर्मित प्रदर्शनी आदि के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम के विभिन्न स्थलों पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से मजिस्ट्रेट तैनात रहे. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए मुख्य अतिथि की लाइजनिंग के लिए अधिकारी नियुक्त करने, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, एलईडी वॉल, मंच सजावट, विद्युत व्यवस्था आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्युत से सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित किया जाये. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक निर्देश दिये गये.
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पहुंच मार्ग पर हाई मास्क लगाने के साथ जनरेटर आदि के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नर्मदा महोत्सव के लिए आमंत्रण पत्रों का वितरण समय पर सुनिश्चित करें. दो दिवसीय इस महोत्सव में पीडब्ल्यूडी, खनिज तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये. कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि नर्मदा महोत्सव की गरिमा के अनुसार सभी तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये.
कलेक्टर सिंह ने नगर परिषद के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये.
कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा महोत्सव के दौरान मॉं नर्मदा के प्राकृतिक सौंदर्य पर फोटोग्राफी की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने फोटोग्राफर्स से आग्रह किया कि वे नर्मदा के प्राकृतिक सौंदर्य के 20 x 30 इंच के सिर्फ एक बेहतरीन फोटो नगर परिषद भेड़ाघाट कार्यालय में 3 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एआई तथा एडिटिंग किये हुए फोटो मान्य नहीं होंगे. फोटोग्राफी के चयन के लिए 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल होंगे, जिनका निर्णय ही मान्य होगा. साथ ही कहा कि फोटोग्राफर अपने फोटो के नीचे अपना नाम व नंबर लिखें तथा महोत्सव के दौरान वे स्वयं उपस्थित रहें. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी में प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय को 7 हजार 100 तथा तृतीय को 5 हजार 100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा.
चांदनी रात में धुआंधार जलप्रपात के निकट आयोजित नर्मदा मोहत्सव Madhya Pradesh संस्कति और पर्यटन मंत्रालय, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कति परिषद जेएटीसीसी के तत्वावधान में नगर निगम जबलपुर तथा भेडाघाट नगर परिषद के सहयोग से हो रहा है. जेएटीसीसी के नोडल अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि नर्मदा महोत्सव के 21वें वर्ष कार्यक्रम विशेष होगा जिसमें 5 अक्टूबर को पुरी की गायिका अभिलिप्सा पाण्डा तथा मधुबनी की मैथिली ठाकुर भजन प्रस्तुत करेंगी. महोत्सव के दूसरे दिन 6 अक्टूबर को लखवीर सिंह लक्खा, Punjab के भजनों से संगमरमर की वादियां गूंजेंगी. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकरों का चयन होना बाकी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
चुनाव से पहले रची जा रही साजिश! पटना एयरपोर्ट पर इंडियन मुजाहिदीन के आईकार्ड के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, अब सुरक्षा पर उठे सवाल
बेदम 'दबंग' पापा राजा भैय्या'-अड़ियल मम्मी भानवी सिंह की बेहूदा 'नाक' की लड़ाई में पिसते बेबस-बेकसूर बेटे-बेटियां!
वीजा सिस्टम में सुधार के लिए दक्षिण कोरिया-अमेरिका की नई पहल, इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है वर्किंग ग्रुप
संसदीय स्थायी समितियों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी में सरकार, जल्द चर्चा की संभावना
रील बनाकर पैसे कमाने से मना किया, तो पति बोलाः तुम किसी काम की नहीं, फिर…