जोधपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर-जोधपुर के बीच बस में आग लगने की भीषण दुर्घटना पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. शेखावत ने कहा कि यह पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली घटना है.
बुधवार को उदयपुर में मीडिया से बातचीत में शेखावत ने बताया कि हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में से 16 लोगों को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी हादसे की जानकारी मिलते ही संवेदना व्यक्त की और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की.
शेखावत ने कहा कि Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा भी मंगलवार को ही जोधपुर और जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन को सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. शेखावत ने कहा कि पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर देने वाली इस घटना के कारणों की प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मृतकों की पहचान का कार्य जारी है.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Kerala School Hijab Controversy: हिजाब विवाद में केरल के स्कूल ने हाईकोर्ट जाने का किया फैसला, डीडीई ने रिपोर्ट में गंभीर चूक बताया था; शिक्षा मंत्री भी छात्रा के पक्ष में उतरे थे
Health Tips- अमरूद की चटनी के सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से कांपने लगते हैं हाथ, जानिए इसके बारे में
एफआईआई की भारतीय बाजारों में वापसी, अक्टूबर में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का किया निवेश
Hair Care Tips- क्या आप दोमुंहे बालों से परेशान हैं, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स