नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय को लगभग 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई को एएआई से एक शिकायत मिली, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सीबीआई के अनुसार, राहुल विजय पर आरोप है कि उन्होंने देहरादून हवाई अड्डे पर तैनात रहते हुए सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर एएआई के पैसों में धोखाधड़ी की और 232 करोड़ रुपये अपने निजी खाते में जमा कर लिए।
सीबीआई की जांच में सामने आया कि राहुल विजय ने 2019 से 2023 के बीच फर्जी संपत्तियां बनाईं और कुछ संपत्तियों के मूल्यों में हेरफेर किया। उसने सरकारी रिकॉर्ड में बदलाव करके और डुप्लिकेट एंट्री जोड़कर अपनी धोखाधड़ी को छिपाया। उसने सार्वजनिक धन को अपने निजी खाता में ट्रांसफर किया। इसके बाद, जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी ने जमा की गई धनराशि को व्यापारिक खातों में ट्रांसफर कर लिया, जिससे यह साबित हुआ कि उसने सरकारी पैसे की हेराफेरी की।
सीबीआई ने 28 अगस्त को राहुल विजय के जयपुर स्थित आधिकारिक और निजी घरों की तलाशी ली। तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़ी जानकारी बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
नीता` अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी
मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
लगे रहो मुन्नाभाई: एक अद्भुत फिल्म जो दिल को छू लेती है
लिमिट` से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
Tata Sierra EV: Hyundai और Maruti के 'इलेक्ट्रिक सपने' को झटका, टाटा की नई EV है तैयार!