रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। इन पदों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन सात और आठ सितंबर को चेंबर कार्यालय में सुबह 11 बजे से कार्यालय अवधि तक जमा किया जाएगा।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर की शाम चार बजे तक निर्धारित की गई है। सभी नामांकनों की स्क्रूटनी आठ सितंबर की शाम चार बजे से होगी। नामांकन शुल्क पांच हजार रूपए और 18 प्रतिशत जीएसटी (अतिरिक्त) के साथ देय होगा।
चुनाव पदाधिकारी और चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि केवल वे डायरेक्ट सदस्य, जिन्होंने चेंबर की सदस्यता लिए न्यूनतम एक वर्ष पूर्ण कर लिया है, चुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं। प्रत्याशी को अपने नामांकन के साथ वैध डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन नंबर), डीआईआर-2 और डीआईआर-8 फॉर्म संलग्न करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बिना वैध डीन नंबर और सदस्यता शुल्क बकाया रहने की स्थिति में नामांकन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र पर प्रपोजर-सेकेंडर भी वही सदस्य करेंगे जिन्होंने चेंबर की सदस्यता एक वर्ष पूर्ण कर ली हो और उनका सदस्यता शुल्क बकाया न हो।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2025-26 के लिए कुल 21 कार्यकारिणी समिति सदस्य और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अनिरुद्धाचार्य का लिव-इन रिलेशनशिप पर बयान: विवाद और सफाई
सलमान खान की सुरक्षा की भावना: एक्ट्रेस ने साझा की दिलचस्प घटना
Video: कार की सनरूफ से सिर निकालकर खड़ा था बच्चा, 2 सेकंड बाद हुआ कुछ ऐसा.., जिसे देख काँप उठेगी रूह
घर में पकाई जाने वाली थाली अगस्त में हुई सस्ती, 8 प्रतिशत तक गिरे दाम
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की बढ़त, YSR कांग्रेस और TDP के समर्थन से सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय, इंडिया गठबंधन को झटका