नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में बुधवार को तीन फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है. तेल विपणन कंपनियों ने वैश्विक मानकों के अनुसार विमान ईंधन की कीमतों में यह संशोधन किया है. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.
आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 3.3 फीसदी बढ़कर 93,766.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. एटीएफ के दाम में यह वृद्धि पिछले महीने 1.4 फीसदी यानी 1,308.41 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती के बाद हुई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एटीएफ की कीमत 84,832.83 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 87,714.39 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई. चेन्नई और कोलकाता में यह क्रमशः 96,816.58 रुपये और 97,302.14 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव पर पहुंच गई. वैट जैसे स्थानीय करों के आधार पर इसकी कीमतें विभिन्न शहरों में अलग-अलग होती हैं.
विमान ईंधन के मूल्य में की गई कटौती से वाणिज्यिक एयरलाइनों पर बोझ बढ़ेगा. इनके ईंधन परिचालन लागत का लगभग 40 फीसदी हिस्सा है. हालांकि, इस संबंध में एयरलाइनों से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
क्या है बिग बॉस 18 की वायरल भाभी हेमा शर्मा का नया विवाद? जानें पूरी कहानी!
'राजनीति को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए': भारत-पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद पर एबी डिविलियर्स का बयान
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण` तो पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
अनूपपुर: जिला चिकित्सालय बना रेफलर सेंटर, इलाज के लिए भटकते हैं मरीज
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के स्थापना दिवस पर धूमधाम से गाजे बाजे संग निकली रथयात्रा