Next Story
Newszop

रायपुर प्रेस क्लब में एचएसआरपी नंबर प्लेट के आवेदन के लिए शिविर नाै मई को

Send Push

रायपुर, 8 मई . रायपुर प्रेस क्लब और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रायपुर की ओर से हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के आवेदन के लिए 9 मई 2025 को सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है. आवेदन के लिए आरसी, आधार कार्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा. नम्बर प्लेट के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी देय होगा.

उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के आवेदन के लिए दूसरी बार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले 20 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया गया था. प्रेस क्लब के सदस्य, पत्रकार साथी व उनके परिजन जो अभी तक नए नंबर प्लेट के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वे 9 मई, शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन, मोतीबाग पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं.

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील सदस्यों और पत्रकार साथियों से की है.

—————

/ गायत्री प्रसाद धीवर

Loving Newspoint? Download the app now