New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर Maharashtra भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा एक बजे ऐतिहासिक चर्च गेट के पास ब्लॉक नंबर नौ पहुंचेंगे. वो यहां के वसानी चैंबर्स में Maharashtra Indian जनता पार्टी के नए कार्यालय के लिए भूमि भूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश कराएंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पणजी (गोवा) में Indian जनता पार्टी के शिलान्यास कार्यक्रम पर जारी वीडियो संदेश में कहा था कि संगठन ने पूरे देश में 768 पार्टी कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है.
खास बात यह है कि इनमें से 563 कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 96 कार्यालयों पर काम जारी है. इनका भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य हर जिले में कार्यालय और प्रदेश की राजधानी में मुख्यालय खोलने का है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

टाइम्स इंटरनेट ने प्रेगाटिप्स किया लॉन्च -मॉडर्न पेरेंटहुड के लिए एक डिजिटल गाइड

8th Pay Commission: मिनिमम पेंशन ₹9,000 से ₹25,000... 8वें वेतन आयोग से क्या उम्मीद कर रहे हैं पेंशनर्स?

30 की उम्र में ही गिर जाएगा ढांचा, 8 चीजों से शरीर में डालें कैल्शियम, जल्दी भरेंगे हड्डियों के छेद

WC सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, प्रतिका रावल हुई टूर्नामेंट से बाहर

Ganga Snan 2025 Date : गंगा स्नान कब? जानें तारीख, महत्व और इस दिन क्या करें





