वाराणसी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम पुलिस और दुष्कर्म के आरोपित के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें आरोपित को गोली लग गई. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपित करन, जो मजदूर है, लमही क्षेत्र का निवासी है. देर शाम पुलिस ने जब लमही टीएफसी रोड पर घेराबंदी की, तो करन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.
परिजनों के अनुसार, बच्ची दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी करन उसे टॉफी दिलाने के बहाने पास की झाड़ियों में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य: आशीष सूद –

दिल्ली में धूल प्रदूषण पर सख्त रुख के बाद PWD हुआ सक्रिय, 200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला?

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य –

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में मचा रही हैं धूम? जानें ताजा आंकड़े!




