Next Story
Newszop

चैलाहां के विवेक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,दो गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,04 मई .जिले बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा चौक निवासी धरीक्षण साह के पुत्र रामसूरत कुमार उर्फ विवेक कुमार नामक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है,जिसकी पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हीबन माईस्थान निवासी मथुरा राम के पुत्र मुन्ना राम व सुगौली थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी रमेश राम के पुत्र गोलू राम के रूप में की गई है.

उल्लेखनीय है,कि बीते 16 अप्रैल 2025 को एनएच 28ए भूतई माई मंदिर मोड़ पुल के समीप पुलिस ने झाड़ी में फेका एक अज्ञात शव बरामद किया था. जिसकी पहचान चैलाहां चौक निवासी रामसूरत उर्फ विवेक के रूप सत्यापित किया गया. परिजन ने बताया कि वह 13 अप्रैल 2025 की शाम 07:30 बजे घर से कहीं गया था,फिर वापस नहीं आया.घटना को लेकर परिजनो की तहरीर पर बंजरिया थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शिवम धाकड़ एएसपी सदर 1 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा और शव को ले जाने में प्रयुक्त एक टोटो को भी बरामद किया है.वही इस घटना को लेकर बंजरिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now