दीव, 23 मई . खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 के तहत शुक्रवार सुबह घोघला बीच पर खेले गए फाइनल मुकाबलों को जीतकर हरियाणा ने कबड्डी में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल करके दबदबा कायम रखा. कबड्डी के इस दिग्गज राज्य ने इस महीने की शुरुआत में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भी यही उपलब्धि हासिल की थी. महाराष्ट्र ने दोनों वर्गों में कांस्य पदक अपने नाम किए.
पुरुष वर्ग के फाइनल में हरियाणा के कप्तान मोनू हुड्डा की अगुवाई में टीम ने राजस्थान पर पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए 48-29 से एकतरफा जीत दर्ज की. हरियाणा ने मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ के अंत तक 33-11 की बढ़त बना ली थी.
दो सीज़न तक प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेल चुके 23 वर्षीय मोनू हुड्डा वर्तमान में साई सोनीपत में प्रशिक्षण ले रहे हैं. मोनू ने मैच के बाद साई मीडिया से कहा, “यहां और मैट पर खेलने में तकनीकी अंतर है. यहां हर रेड ‘डू ऑर डाई’ होती है और हमें रस्सी पार नहीं करनी होती. हमें अंदर ही रहना होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें यहां खेलने का मौका मिला और हम स्वर्ण पदक जीत पाए. खेलो इंडिया बीच गेम्स में प्रबंधन और सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. रेत पर खेलने से पकड़ की ताकत और संतुलन बढ़ता है, जबकि मैट पर स्पीड अधिक होती है. इस वजह से हमें यहां स्थिरता पर अधिक ध्यान देना पड़ता है.”
महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा की टीम को हिमाचल प्रदेश की मजबूत चुनौती का सामना करना पड़ा. हरियाणा की युवा महिला टीम, जिसकी औसत आयु 21 वर्ष है, ने कड़े मुकाबले में 45-38 से जीत दर्ज की. पहले हाफ में मुकाबला बेहद करीबी रहा व हरियाणा को सिर्फ 22-20 की बढ़त मिल सकी थी.
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें