Next Story
Newszop

तीन वाहनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा, 4 की मौत, 9 घायल

Send Push

हिम्मतनगर, 3 मई . साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा रोड पर हिंगटिया के समीप शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में एक वर्ष की बालिका भी है. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है.

साबरकांठा जिले के खेडब्रह्मा-अंबाजी रोड पर हिंगटिया के समीप शनिवार दोपहर तीन वाहन आपस में टकरा गए, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में पोपट तराल बुबडियाना (छापरा, खेड़ब्रह्मा), सायबाभाई बेगडिया (चांगोद, तहसील खेड़ब्रह्मा), मंजूलाबेन बेगडिया (उम्र 1 वर्ष, चांगोद, तहसील खेड़ब्रह्मा), अजय गमार (नाडा, तहसील-पोशिना) के नाम शामिल हैं.

अंबाजी-वडोदरा रूट की रोडवेज बस, जीप और बाइक के बीच टक्कर हुआ. खेरोज थाने के पुलिस इंस्पेक्टर एन आर उमट के अनुसार जीप और बाइक सवार लोगों की मौत हुई है. 9 घायलों को हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now