फरीदाबाद, 16 मई . अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से पांच देसी कट्टा बरामद किए हैं.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर यूपी के जिला हरदोई के रहने वाले निर्भय कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपित निर्भय कुमार से पांच देसी कट्टा हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस इन हथियारों की सप्लाई करने वालों की तलाश शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मामले की जांच करते हुए देसी कट्टा की सप्लाई करने वाले के आराेप में राजकुमार (60) और उसका बेटा मोहित (24) को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. आराेप है कि दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति से लेकर अवैध हथियार निर्भय को दिए थे. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित मोहित बीए पास है और बच्चों को ट्यूशन देता था. दोनों पैसे की लालच में इस काम को कर रहे थे. पुलिस ने आरोपिताें को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
माँ लक्ष्मी और हनुमान जी हुए मेहरबान, आज 12 बजे से इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत
Viral Video: शादी समारोह में जब स्टेज पर चढ़ने के लिए दूल्हे ने दुल्हन की तरफ बढ़ाया हाथ तो उसने की ऐसी हरकत, सभी रह गए हैरान; VIDEO वायरल
करण जौहर की वजन घटाने की कहानी: OMAD डाइट के फायदे और सावधानियां
भीलवाड़ा से चद्दर लेकर जा रही पिकअप की पत्थर भरे ट्रोले से भिड़ंत! बारावरदा चौराहे पर हुआ हादसा, एक व्यक्ति घायल
पेट की सेहत: इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते संभल जाएं