दुमका, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने अपने चपेट में लिया है. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मरीजों में छबिलाल हांसदा (45), शिवानी हांसदा(14), रोसेबेला हांसदा (14) और रामजीत हांसदा (11) शामिल है. सभी एक ही परिवार के हैं.
बताया जाता है कि परिवार में कुल नौ सदस्य हैं. मरीज तीनों भाई बहन की मां हेमंती मरांडी ने बताया कि हमलोग जल मीनार का पानी पीते थे. पिछले एक सप्ताह में चापाकल का पानी पीते हैं. परिवार में बाकी पांच सदस्य फिलहाल स्वास्थ हैं.
इस संबंध में डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों का ईलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि सभी के sunday तक ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि sunday को पहाड़पुर में मेडिकल टीम भेजा जाएगा और पूरे गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. गांव के अन्य घरों में डायरिया नहीं फैला है और स्थिति नियंत्रण में है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

Dev Diwali 2025 : देवताओं की दीपावली के दिन एक दीया समृद्धि का मंदिर में जलाकर करें यह प्रार्थना

ओवैसी की वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की समयसीमा बढ़ाने संबंधी याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमति

उड़ान के दौरान लड़की लड़के ने एयर होस्टेस से की अजीब डिमांड, सुनकर हवा में हिल गई महिला

रूसी और खुजली से छुटकारा दिलाएंगे सदाबहार के फूल, बालों का टूटना भी होगा कम

Kia की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, बेंची अब तक की सबसे ज्यादा गाड़ियां, ये कार रही नंबर 1




