जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग Monday को यातायात के लिए खुला है. हालांकि छोटे व बड़े वाहनों को केवल एकतरफा ही खोला गया है.
जानकारी के अनुसार आज छोटे को केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जा रहा है. छोटे वाहनों को सुबह 7ः00 से 10ः00 बजे तक जाने की इजाजत दी गई है जबकि बड़े वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर छोटे वाहनों के बाद रवाना किया जाएगा.
यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है क्योंकि मार्ग अभी भी कुछ हिस्सों से क्षतिग्रस्त है. राजमार्ग को पूरी तरहं से बहाल करने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है.
इसी बीच एसएसजी रोड तथा मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खुले हैं. मुगल रोड पर छोटे वाहनों को दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है जबकि भारी वाहनों को आज शोपियां से पुंछ की ओर रवाना किया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
Dzire, Ertiga से लेकर Safari और Fortuner तक, GST घटने के बाद 3.49 लाख तक सस्ती हुईं ये गाड़ियां
महिला कॉन्स्टेबल को ट्रॉला ने कुचला, मंदिर दर्शन से लौटते समय हुई दर्दनाक मौत
ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, बने आग का गोला; चालक की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने इस मिडकैप स्टॉक में खरीदी हिस्सेदारी, LIC ने भी बढ़ाई है अपनी हिस्सेदारी
डब्ल्यूपीएसी 2025 : डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया सिल्वर