कोलकाता, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) .
West Bengal में नवंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, कोलकाता में बुधवार को तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह अब तक का सबसे ठंडा दिन बन गया है. वहीं, पश्चिमी जिलों में तापमान 14 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
अलीपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवातीय परिसंचरण धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, जबकि दक्षिण बांग्लादेश और उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक अन्य चक्रवातीय क्षेत्र सक्रिय है. इसके अलावा, उत्तर तमिलनाडु और समीपवर्ती क्षेत्रों में भी एक चक्रवात बना हुआ है.
बीते कुछ दिनों में बंगाल के मौसम में बदलाव स्पष्ट रूप से देखा गया है. सुबह और रात के समय ठंड का एहसास बढ़ गया है. राज्य के कई जिलों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. सुबह के समय सड़कों और गलियों पर कोहरा छाने लगा है, हालांकि दिन बढ़ने के साथ ही आर्द्रता से उत्पन्न हल्की असुविधा महसूस हो रही है.
बुधवार की सुबह कोलकाता घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा. नवंबर के दूसरे सप्ताह में तापमान का इतना नीचे जाना दुर्लभ माना जाता है. West Bengal के पश्चिमी जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सर्द हवाओं का तीखा असर महसूस हो रहा है.
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचBihar और जलपाईगुड़ी जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है. हालांकि, फिलहाल उत्तर बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. बंगाल के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी सर्दी ने अब अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

Delhi Blast: भूटान से लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, शाम 5 बजे करने जा रहे CCS और कैबिनेट की बैठक

नक्सल इलाके में कार की 'सीक्रेट' सीट के नीचे नोटों का ढेर, गिनते में छूटे पसीने, घंटों से गिन रहीं बैंक और पुलिस

डीजे में डांस करते समय लगा धक्का तो युवक ने दूल्हे को चाकुओं से गोदा, ड्रोन कैमरे ने आरोपी का दो किलोमीटर तक किया पीछा

Mumbai Water Cut: मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं




