फरीदाबाद, 30 अप्रैल . वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाहन में टक्कर मारने व हाथापाई करने के मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को पुलिस थाना सैंट्रल क्षेत्र में ई.आर.वी. टीम पेबल टाउन मॉल चौक सैक्टर-12 फरीदाबाद के पास वाहन चैक कर रही थी, तभी एल्डिको मॉल की तरफ से आने वाली एक गाड़ी जिसमें करीब पांच लड़के सवार थे, ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी तथा धर्मा ढाबा की तरफ भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करके धर्मा ढाबा के नजदीक गाड़ी को रोका गया तो उसमें सवार लड़कों ने मौके पर मौजुद पुलिस कर्मियों की वर्दी को पकड़ कर खींचा गया तथा हाथापाई की गई, जिसमें पुलिसकर्मियो को चोटें आईं. इस संबंध मे थाना सेंन्ट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. क्राईम ब्रांच की टीम ने पांचों आरोपियों अक्षय(19), आर्यन(22), मंदीप(22), अनुप(21) निवासी गांव पृथला व अजय(20) निवासी गांव चांदहट पलवल को सेक्टर 8 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में 〥
कुछ दिनों में कर्क राशि में आ रहे शुक्र अचानक चमकने वाला इन राशियों का भाग्य, मिलने वाला हैं खजाना
ई-क्रिकेट लीग में शामिल होने पर सारा तेंदुलकर ने कहा- 'क्रिकेट मेरे डीएनए में है'
बहराइच में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन : भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज
महाराष्ट्र : संजय निरुपम का कांग्रेस पर तंज, पार्टी का नाम 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए