अंबिकापुर/जशपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के जशपुर जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और विभागों को सख्त निर्देश दिए. बैठक में Chief Minister जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और अन्य स्वीकृत कार्यों की समयबद्ध पूर्णता पर विशेष जोर दिया गया.
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की और अधि स्व सहायता समूह द्वारा ठेका प्राप्त करने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण जमा करने के मामले में गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित समूह पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इसके अलावा कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय जांच के माध्यम से उन्हें शासकीय सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए.
साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुँचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल बिजली बिल के बोझ से मुक्ति दिलाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है. योजना के तहत 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक के संयंत्र पर अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अतिरिक्त Chhattisgarh शासन ने उपभोक्ताओं को 30 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया है.
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर धरती आबा योजना और आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत चल रहे विशेष कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए, सभी नोडल अधिकारियों को ग्राम विकास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और सभी हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने विभागीय कार्यों को केवल ई-ऑफिस माध्यम से निष्पादित करने, जीएसटी रिटर्न समय पर फाइल करने और कर्मचारियों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए. बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एनआरसी केंद्रों में सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया.
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान