मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

8वें वेतन आयोग का लाभ मिलने में देरी के आसार, ऐलान के 10 महीने बाद भी नहीं हुआ गठन

तेज प्रताप यादव का तेजस्वी पर वार, 'मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये जनता तय करेगी'

IND vs AUS: भारत के खिलाफ T20I सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका,131 विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज बाहर

असम की ये भोजपुरी सिंगर गाती हैं छठ के गीत, जिनके सामने ट्रेन में लूटते दुर्दांत डाकू भी हाथ जोड़कर हो गए थे खड़े

मिस्र और रेड क्रॉस को ग़ज़ा में इसराइली बंधकों के शव तलाशने की मिली इजाज़त





