नई दिल्ली, 15 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के रिवाइज्ड शेड्यूल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ा फायदा मिला है. वेस्टइंडीज ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन टीम में दोबारा शामिल हो गए हैं. शेफर्ड के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मेंटर ड्वेन ब्रावो भी भारत लौटे हैं.
वेस्टइंडीज बोर्ड की मंजूरी बाकी, शेफर्ड की उपलब्धता पर सस्पेंस
शेफर्ड वेस्टइंडीज की उस वनडे टीम का हिस्सा हैं जो 29 मई से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. संयोग से यही तारीख आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की भी है. अब तक क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मुकाबले खेल पाएंगे या नहीं.
लिविंगस्टोन की वापसी, बेटेल दो मैचों के लिए उपलब्ध
लियम लिविंगस्टोन अब आरसीबी से जुड़ चुके हैं. उन्हें इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, जिससे वे आईपीएल के अंत तक उपलब्ध रहेंगे. वहीं जैकब बेटेल पहले ही टीम से दोबारा जुड़ चुके हैं और केकेआर तथा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले दो मैचों में खेलेंगे. इसके बाद वे इंग्लैंड लौट जाएंगे. उन्हें इंग्लैंड की जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है.
फिल सॉल्ट पूरे सीजन के लिए उपलब्ध
फिल सॉल्ट, जिनकी बीमारी के चलते बेटेल को डेब्यू का मौका मिला, अब पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल के बाकी बचे मैचों में उपलब्ध रहेंगे. वे इंग्लैंड की केवल टी20 टीम में शामिल हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 6 जून से शुरू होनी है, जो आईपीएल फाइनल के तीन दिन बाद है.
आरसीबी प्लेऑफ के करीब
आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप-4 की रेस में मजबूत स्थिति में है. टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अब केवल कुछ और पॉइंट्स की जरूरत है. हालांकि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अंतिम फैसला आने वाले दिनों में होगा, जो टीम की रणनीति को प्रभावित कर सकता है.
—————
दुबे
You may also like
गर्मी में टैनिंग का डर? ये नुस्खे बनाएंगे त्वचा गोरी!
पाकिस्तान की 'मार डालो और फेंक दो' नीति का शिकार हुआ बलूचिस्तान का छात्र
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump अब भारत को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, बंद हो सकते हैं देश में एपल प्लांट्स
शेर पर बैठकर स्काईडाइविंग करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग हैरान, क्या यह AI जनरेटेड है या असली?
CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का सनसनीखेज बयान, बोले - 'जनता डरी हुई है...'