औरैया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में बुधवार देर रात बेला–कानपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा पलटी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी युवक कानपुर देहात के शिवली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे बरकसी मोड़ के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, चारों युवक अपने दोस्त आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए गांव मल्हौसी आए थे और समारोह के बाद कार से वापस शिवली लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी.
हादसे में गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव, निवासी जवाहर नगर, शिवली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ, अभिषेक पुत्र मोहर सिंह निवासी शंकर नगर शिवली, तथा मयंक निवासी पिलाहड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तत्काल बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बेला थाना प्रभारी गंगादास ने बताया कि पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

'आप मेरे पिता थे', पंकज धीर के निधन के बाद भावुक हुईं बहू कृतिका सेंगर, शेयर की यादें

'नामदार, कामदार को गाली तो देंगे': PM मोदी ने राहुल गांधी के "डांस" वाले बयान पर किया पलटवार

जिस बिजनेस में टाटा हो गया फेल, उसमें एक युवा इंजीनियर ने कर दिया बड़ा खेल! आखिर कैसे?

₹50 हजार से सीधे ₹1 लाख सैलरी! 8वें पे कमीशन में दोगुना वेतन का पूरा गणित समझ लो

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला धूमधाम से शुरू: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ध्वजारोहण कर की शुरुआत





